iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च कर के iQOO ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हैरान कर दिया है। काफी समय से इसके लॉन्च की बाते चल रही थी और आख़िरकार ये लॉच भी हो गया है iQOO ने इस बार काफी अपडेट्स किये है जैसे की काफी अच्छी डिस्प्ले, फ़ास्ट चार्जिंग, और हर बार की तरह बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर।
iQOO Neo 9 Pro स्पेसिफिकेशन जाने।
- प्रोसेसर : अगर इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के बहुत ही बहतरीन चिप सेट के साथ आता है जो की गेम्स खेलने वालो के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। ग्राफिक्स की बात करे तो इसमें Adreno 740 GPU दिया गया है ।
- डिस्प्ले : इस फ़ोन में 6.78″ 1.44 Hz LTPO Amoled Display दिया गया है। अगर इसके ब्राइटनेस की बात करे तो ये 3000 निट्स तक जा सकती है जिसे आप बहार भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है।
- कैमरा : यह फ़ोन ड्यूल कमरे के साथ आता है इसका मैंने कैमरा 50MP Sony IMX920 सेंसर का हे और इस फ़ोन का दूसरा कैमरा 8MP का है जो के अल्ट्रा-वाइड लैंस के साथ आता है। वही अगर इसके सेल्फी कमरे की बात करे तो यह 16MP का है जो f/2.45 अपर्चर के साथ आता है।
- बैटरी : iQOO Neo 9 Pro की बैटरी की बात करे तो यह 5160mAH की दी गयी है जो की 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। अगर आप चार्ज करना भूल भी जाये तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यह फ़ोन महज 20 मिनट में 1% से 100% चार्ज हो जाएगा।
- सॉफ्टवेयर : यदि हम सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 पर काम करता है और साथ ही कंपनी ने फ़ोन में 3 साल तक एंड्राइड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है।
- कनेक्टिविटी : यह फ़ोन ड्यूल 5G सिम सपोर्ट करता है, इसमें आपको वाईफाई 7 के साथ ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट भी दिया गया है।
- कलर्स : यह फ़ोन आपको 2 कलर्स में मिल जाएगा “फीयरी रेड” और “कॉनकोर ब्लैक” कलर।
iQOO Neo 9 Pro Price : फ़ोन के प्राइस।
अगर इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रूपए रहने वाली है जिसे आप ऑफर्स में 34,999 रूपए में ले सकते है और वही अगर हम बात करे 12GB+256GB वाले वेरिएंट की तो इसकी कीमत रहने वाली है 39,999 रूपए लेकिन आप इसे भी ऑफर्स में 36,999 रूपए में ले सकते हो।
अगर फ़ोन के सेल की बात करे तो 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू होने वाली है।