DC vs LSG IPL 2024 Match 26

DC VS LSG : दिल्ली ने कल हुए मैच में लखनऊ को 6 विकेट से दी मात।

12 अप्रैल को हुए दिल्ली और लखनऊ के मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला कुछ मिला जुला रहा ओपेनिंग करने उतरे सलामी बल्लेबाजों ने ठीक ठाक शुरुआत दी। लखनऊ का पहला विकेट Q.de Kock के रूप में गिरा उन्होंने 13 गेंदों में 4 चोक्को लगाए और 19 रन बना कर Khaleel Ahmed के गेंद पर आउट हुए फिर बल्लेबाजी करने आये D.Padikkal उन्होंने मात्र 3 रन बनाये और Khaleel Ahmed की गेंद पर LBW आउट हो गए M.Stoinis भी कुछ खाश अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और Kuldeep Yadav की गेंद पर आउट हो गए उन्होंने 8 रन बनाए N.Pooran का दिन भी कुछ अच्छा नहीं रहा और वो अपनी 1 ही गेंद पर आउट हो गए तब तक स्कोर बोर्ड पर मात्र 66 रन ही लगे थे KL.Rahul आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आज का दिन कुलदीप यादव के नाम रहा उन्होंने KL.Rahul को भी आउट किया आउट होने से पहले राहुल ने 22 गेंदों में 5 चोक्के और 1 छक्का लगाया और 39 रन बना कर आउट हो गए D.Hooda भी कुछ खाश अच्छा नहीं कर पाए और 10 रन बना कर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए मुकेश कुमार ने कुणाल पंड्या का विकेट लिया उस समय स्कोर बोर्ड पर मात्र 84 रन लगे थे। लखनऊ की बल्लेबाज ताश के पत्तो की तरह बिखर गई थी लेकिन A.Badoni और A.Khan ने कुछ बहुत खाश कर के दिखाया और देखते ही देखते टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक ले गए लखनऊ ने अपने 20 ओवर में 167 रन बनाए इसमें सबसे अहम् योगदान दिया A.badoni ने उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन लगाए और अंत तक नाबाद रहे और बहुत अच्छा साथ निभाया A.Khan ने 16 गेंदों में 20 रन लगाए इसमें 2 चौके शामिल रहे।

दिल्ली के लिए सबसे शानदार गेंदबाजे की कुलदीप यादव ने उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट लिए अक्सर पटेल ने भी भट अच्छी गेंदबाजी के उन्हें विकेट तो नहीं मिली लेकिन रनो पर अच्छा अंकुश लगाया और अपने 4 ओवर में 26 रन दिए K.Ahmed ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए I.Sharma ने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया और M.Kumar का आज प्रदर्शन कुछ साधारण रहा और 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया।

दिल्ली के शुरुआत कुछ खाश अच्छी नहीं रही और D.Warner मात्र 8 रन बनाकर यश ठाकुर के गेंद पर आउट हो गए उसके बाद P.Shaw और J.Fraser-McGurk के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई ये दोनों मिल कर टीम का स्कोर 63 रन तक ले गए P.shaw को रवि बिष्नोई ने आउट किया आउट होने से पहले शॉ ने 22 गेंदों पर 6 चोक्को के सहायता से 32 रन बनाए इसके बाद Rishabh Pant और J.Fraser-McGurk के बीच बहुत हे अच्छी साझेदारी हुई और ये दोनों मिल कर टीम का स्कोर 140 रन तक ले गए और जीत का रुख दिल्ली के तरफ कर दिया आउट होने से पहले J.Fraser-McGurk ने 2 चोक्के और 5 छक्के लगाए और अपना स्कोर 35 गेंदों पर 55 तक ले गए और वही बात करे R.Pant की तो उन्होंने 24 गेंदों पर 41 रन बनाये जिसमे 4 चोक्के और 2 छक्के शामिल है इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैदान पर खेलने आए T.Stubbs और S.Hope दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे T.Stubbs ने 9 गेंदों पर 15 रन के पारी खेली और छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई S.Hope ने 11 रन 10 गेंदों पर बनाए।

दिल्ली की टीम 4 अंक लेकर अंक तालिका में 9वे  स्थान पर है और लखनऊ की टीम 6 अंको के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

आज के मैच की खाश बात यह रही की अभी तक LSG vs DC के बीच 3 मैच हुई थे और सभी मैच LSG ने अपने नाम किये थे आज इन दोनों टीम के बीच चौथा मुकाबला था और दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।

 Man of the Match : Kuldeep Yadav 3/20 (4)

Leave a Comment