IPL 2024 SRH vs PBKS Match 23

IPL 2024 हैदराबाद ने रोमांचक मैच में पंजाब को 2 रन से हराया।

कल हुए रोमांचक आईपीएल मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से मात दे दी । पंजाब ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी और उनका यह निर्णय सही रहा हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 27 रन पर हेड के रूप में गिरा मारक्रम आज खाता भी नहीं खोल पाए और अर्शदीप की गेंद पर आउट हो गए आज के मैच में अभिषेक शर्मा भी कुछ खाश नहीं कर पाए और सैम कुर्रन के गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए उस समय टीम का स्कोर मात्र 39 रन था लेकिन फिर N.K.Reddy ने टीम के कमान संभाली और बहुत ही शानदार 64 रनो की आतिशी पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 चोक और 5 छक्के लगाए उनका साथ A.Samad ने 25 रन और बाद में S.Ahmed ने 14 रन बनाकर दिया और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर 182 तक पंहुचा दिया । पंजाब के तरफ से अर्शदीप सिंह ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए ।

पंजाब के शुरुआत भी बहुत ख़राब रही और J.Baristow अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 0 रन बनाकर P.Cummins की गेंद पर आउट हो गए उसके बाद P.Singh मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए S.Dhawan भी कुछ खाश नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर आउट हो गए S.Curran ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 29 रन बनाये लेकिन रनो की गति को तेज करने के चक्कर में वो भी आउट हो गए S.Raza ने भी 28 रन बनाये और गेंद को सिमा रेखा से बहार भेजने के चक्कर में आउट हो गए J.Sharma ने 19 रन बनाये और वो भी आउट हो गए लेकिन खेल में असली रोमांच डाला S.Singh 25 गेंदो में 46 रन और A.Sharma ने 15 गेंदो में 33 रन इन दोनों बल्लेबाजों ने मानो फैसला कर ही लिया था ये मैच का निर्णय बदलने का इन दोनों बल्लेबाजो के आगे हैदराबाद के गेंदबाद बेबस नजर आ रहे थे लेकिन 19 ओवर में T.Natarajan ने मात्र 10 रन दिए और अंतिम ओवर में पंजाब के बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य 29 रन का हो गया जिसे पाना बहुत मुश्किल था लेकिन पंजाब के ब्लेबाजो ने भी हार नहीं मानी और पहली और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन बाद की 3 गेंदो पर कोई बाउंड्री नहीं आई और अंतिम गेंद पर 9 रनो की जरूरत थी और S.Singh ने एक और छक्का लगा दिया लेकिन पंजाब यह मैच हार गया।

Man of the match: Nitish Kumar Reddy 1/33(3) & 64(37)

Leave a Comment